नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड को लेकर नारायणपुर बाजार, पबिया, मुरलीपहाड़ी आदि स्थानों के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड में राहत पहुंचाई जा सके. सोमवार देर रात प्रखंड क्षेत्र में अचानक हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. बेमौसम बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित है. अलाव की व्यवस्था कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. प्रशासन लोगों से अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की सलाह भी दे रहा है. सर्द भरी हवाओं से लोगों को बचने की सलाह दी जा रही है. ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है