वोटरों को दो किमी से ज्यादा वाले बूथों तक आने-जाने की करें वाहनों की व्यवस्था : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:57 PM

डीसी ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा फोटो – 06 बैठक करतीं डीसी व अन्य, 07 उपस्थित पदाधिकारी संवाददाता, जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. उन्होंने निर्वाचन कार्यों के निमित्त कोषांगों की ओर से अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी कोषांग के अधिकारियों को कोषांगों को दिये गये कार्यों को स-समय निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी से मतदान पदाधिकारियों सहित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के अलावा विभिन्न कोषांग के अधिकारियों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली. बताया गया कि सभी का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है. सामग्री कोषांग की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जिस भी सामग्री की आपूर्ति नहीं हुई है उसे जल्द से जल्द मंगवाते हुए अविलंब पूर्ण करें. इवीएम कोषांग को सेक्टर का लिस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वाहन कोषांग से उन्होंने वाहन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. कहा कि दो किमी से ज्यादा दूरी वाले मतदान केंद्रों में वोटर्स को आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करायें. आचार संहिता कोषांग को सी-विजिल एप पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अन्य सभी कोषांगों आपसी समन्वय से कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया राजहंस, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीटीओ मनोज कुमार, डीएसओ कीर्तिबाला लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीआइओ संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version