जामताड़ा कॉलेज में पंछियों के लिए बनाये गये कृत्रिम घोंसले
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन की ओर से गुरुवार को जामताड़ा कॉलेज में पंछियों के लिए विभिन्न पौधों पर कृत्रिम घोंसले लगाये गये.
फोटो – 03 जामताड़ा कॉलेज परिसर के पौधे में कृत्रिम घोंसला लगाते प्रभारी प्राचार्य व अन्य संवाददाता, जामाताड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन की ओर से गुरुवार को जामताड़ा कॉलेज में पंछियों के लिए विभिन्न पौधों पर कृत्रिम घोंसले लगाये गये. इसका नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई ने किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने सभी छात्र-छात्राओं से प्रकृति के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखने की अपील की. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की बात कही. कहा कि यदि मानव अपने आचरण से प्रकृति को दुखी करेगा तो निश्चित ही प्रकृति भी विनाश का मार्ग अपनायेगी. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से प्रकृति अनुकूल आचरण करने की बात कही. डॉ काकोली गोराई ने कहा कि हम सभी को हमेशा स्वच्छ वातावरण के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए. प्रो. महादेव चंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का यह कार्यक्रम प्रकृति के संरक्षण व पंक्षियों के लिए समर्पित है. मौके पर डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रधान सहायक समीर झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है