हरियाणा-हिसार के कलाकारों ने शिव तांडव की दी प्रस्तुति

जामताड़ा के गांधी मैदान में बुधवार की देर रात शिव तांडव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:19 PM

जामताड़ा. रामनवमी के अवसर पर जामताड़ा के गांधी मैदान में बुधवार की देर रात शिव तांडव का आयोजन किया गया. हरियाणा के हिसार से आये कालाकारों ने शिव तांडव, हनुमान गर्जना आदि की प्रस्तुति दी, जो काफी आकर्षक रहा. गांधी मैदान में शिव तांडव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. हरियाणा से आये कालाकारों के समूह ने शिव तांडव पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. बता दें कि पिछले वर्ष भी महावीर अखाड़ा कमेटी हटिया रोड की ओर से नागपुर के कालाकारों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया था. इससे पूर्व शहर में विभिन्न कमेटियों की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी, जो पूरे शहर का भ्रमण कर गांधी तक पहुुंचा, जहां जुलूस का समापन किया. वहीं शिव तांडव कार्यक्रम में दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन भी शामिल हुईं. मौके पर संजय परशुरामका, राज सोनकर, अनिकेत शर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version