जामताड़ा. पूर्व रेलवे के प्रमुख लोडिंग हब, आसनसोल मंडल ने जून 2024 में माल लोडिंग में वृद्धि दर्ज की है. आसनसोल मंडल ने जून 2023 में 4.17 मिलियन टन की तुलना में 5.03 मिलियन टन माल लोडिंग हासिल की है जो 20.62% की प्रभावशाली वृद्धि है. यह उपलब्धि रेलवे के माल ढुलाई में मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कोयला लोडिंग की प्राथमिकता बना हुआ है, जो कुल लोडिंग का 80% है. इसके अतिरिक्त, मंडल स्टील, सीमेंट जैसे अन्य सामान्य सामान की ढुलाई करता है. यह बढ़ोतरी केवल जून तक ही सीमित नहीं है. अप्रैल से जून 2024-25 की अवधि में आसनसोल मंडल ने 15.03 मिलियन टन का माल लदान दर्ज किया है. यह 2023-24 के इसी अवधि में 12.73 मिलियन टन की उल्लेखनीय वृद्धि है, जो 18.06% की तीव्र वृद्धि है. प्रबंधन इस सफलता का श्रेय अपने कार्यबल के समर्पित प्रयासों और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए की गई रणनीतिक पहल को देता है. आसनसोल मंडल का लक्ष्य इस विकास की गति को बनाये रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है