फतेहपुर में भक्ति भाव से संपन्न हुई आषाढ़ी काली पूजा
प्रखंड में आषाढ़ी काली पूजा पूरे विधि विधान व भक्ति भाव के साथ शनिवार को संपन्न हुई.
फतेहपुर. प्रखंड में आषाढ़ी काली पूजा पूरे विधि विधान व भक्ति भाव के साथ शनिवार को संपन्न हुई. मालूम हो कि हर वर्ष आषाढ़ महीना में मंडल समाज की ओर से आषाढ़ी काली पूजा की जाती है. आषाढ़ी काली पूजा को लेकर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु फल, फूल, दूध, चीनी, बताशा, धूप आदि पूजन सामग्री मां के दरबार में अर्पित करने पहुंचे. मुख्य पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रथा के अनुसार बलि भी दी गयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां की आराधना की. पूजा अर्चना के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है