17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असम राइफल्स के जवान के साथ मारपीट, घायल

असम राइफल्स के जवान को लाठी डंडे से पीटकर घायल करने का एक मामला सामने आया है. घायल जवान का धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मिहिजाम. असम राइफल्स के जवान को लाठी डंडे से पीटकर घायल करने का एक मामला सामने आया है. घायल जवान का धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जवान ओम प्रकाश भारती न्यू कॉलोनी पोखरतल्ला के निवासी हैं. घटना 12 अगस्त की शाम की बतायी जा रही है. मारपीट की इस घटना में एफआइआर दर्ज करने को लेकर झारखंड-बंगाल पुलिस सीमा विवाद के कारण अपना पल्ला झाड़ रही है. शुक्रवार 16 अगस्त को मिहिजाम पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले में बताया कि जवान ओमप्रकाश भारती बाइक से कुमारधुब्बी पत्नी को लाने जा रहे थे. इसी क्रम में डोमदहा के पास कुछ युवकों ने इन्हें घेर कर लाडी डंडे से मारपीट किया. मारपीट करने वाले सभी युवक मिहिजाम के निवासी हैं, जिन्हें ओमप्रकाश पहचानते हैं. पुलिस को उन्होंने इनके नाम भी बताए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर जवान के पिता सोहन प्रसाद एवं भाई सुंदरलाल भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे. पाया कि ओमप्रकाश लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है. परिजन उन्हें उठाकर सबसे पहले मिहिजाम थाने ले कर आये. मिहिजाम थाने में पहले उन्हें हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराने को कहा गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. मिहिजाम पुलिस ने परिजनों से कहा कि घटना स्थल उनके इलाके में नहीं आता है. इसलिए पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क करें. रूपनारायणपुर पुलिस ने भी अपना पहला झड़ते हुए कहा कि घटना स्थल उनके इलाके का नहीं है. इस कारण चार दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel