ग्रामीणों के हंगामे के बाद सहायिका चयन प्रक्रिया स्थगित
शहरपुर पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव में शुक्रवार को प्रस्तावित आंगनबाड़ी सहायिका चयन प्रक्रिया ग्रामीणों के हंगामा के बाद स्थगित कर दिया गया.
नारायणपुर. शहरपुर पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव में शुक्रवार को प्रस्तावित आंगनबाड़ी सहायिका चयन प्रक्रिया ग्रामीणों के हंगामा के बाद स्थगित कर दिया गया. निर्धारित समय सीमा पर बीडीओ मुरली यादव और महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी स्थल पर पहुंचे, तो ग्रामीण हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि अभी मेला का समय चल रहा है. सभी लोग इस चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पायेंगे. जनप्रतिनिधि भी इस प्रक्रिया में मौजूद नहीं हैं. इसके बाद बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव ने सर्वसम्मति से अगले आदेश तक चयन प्रक्रिया स्थगित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है