जामताड़ा. झारखंड प्रदेश सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने दुमका लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद नलिन सोरेन से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी. साथ ही सहायक अध्यापकों की समस्याओं से अवगत भी कराया. सांसद से कहा कि यह क्षेत्र काफी गरीबी और पिछड़ा है. क्योंकि पूर्वजों की जो जमीन थी, वह डीवीसी मैथन में चला गया और लोग विस्थापित हो गए. प्रखंड के पंजानिया, बिरगांव, श्यामपुर, शहरजोरी, करमा, लाधना, चलना, निताईडीह, केलाही, केवटजाली, मेझिया, खेरवा, गोवाकोला आदि गांव का विकास डीवीसी मैथन से आज तक नहीं हुआ है. मौके पर किशोर रवानी, राकेश सिंह, सगीर खान, विकास चंद्र मंडल, रवि किशन रवि, लक्ष्मीकांत मंडल, संजय, दिलीप बाउरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है