सहायक अध्यापकों ने मुनेश्वर सिंह का मनाया शहादत दिवस

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा के बैनर तले गुरुवार को गांधी मैदान में पारा शिक्षक स्व मुनेश्वर सिंह का 16वां शहादत दिवस मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:07 PM

जामताड़ा. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा के बैनर तले गुरुवार को गांधी मैदान में पारा शिक्षक स्व मुनेश्वर सिंह का 16वां शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर मोर्चा के अध्यक्ष नीलांबर मंडल, सुमन कुमार आदि ने स्व मुनेश्वर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. नीलांबर मंडल ने बताया कि 22 अगस्त 2007 को रांची में आंदोलन के क्रम में मुनेश्वर सिंह की पुलिसिया लाठी से घायल होने के बाद शहीद हो गये थे. उसी वर्ष से सभी पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस मनाते आ रहे हैं. संकल्प भी लेते आ रहे हैं कि उनका जो सपना था वेतनमान का, वह हर हाल में पूरा हो. प्रेरणा लेते हैं कि हम लोगों के लिए उनका बलिदान बेकार नहीं जायेगा. सहायक अध्यापकों ने यह तय किया कि 28 अगस्त को शिक्षा मंत्री के साथ जो वार्ता है उसमें अगर समस्या का हल हो जाता है तो लोग आंदोलन अख्तियार नहीं करेंगे. अगर सरकार मांग पूरा नहीं होती है, तो फिर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सबीर अंसारी, रवींद्र सिंह, दिलीप मंडल, इरफान अंसारी, परमानंद भंडारी, रंजीत महतो, इफ्तार आलम, समसुद्दीन अंसारी, कमल भंडारी, टीका राम, हेमंत मुर्मू, सोयेन मरांडी, लखविंदर सोरेन आदि सहायक अध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version