जामताड़ा. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का जिला स्तरीय शिष्टमंडल वेतनमान सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से डीसी कुमुद सहाय को मांग-पत्र सौंपा. इसका नेतृत्व सुमन कुमार, नीलांबर मंडल व सुभाष मिर्धा ने किया. नीलांबर मंडल ने बताया कि सहायक अध्यापक राज्य सरकार को वादा याद दिलाने के लिए 24 जिलों डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है. कहा कि सरकार का जो वादा था वेतनमान देने का वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. शीघ्र सरकार वेतनमान के वादे को पूर्ण करते हुए सहायक अध्यापकों को सम्मान दे. अन्यथा आगामी 20 जुलाई को राज्य कमेटी के निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार को होगी. मौके पर शब्बीर अंसारी, रवींद्र सिंह, छोटेलाल महतो, विकास चंद्र मंडल, दिलीप मंडल, नारायण भंडारी, विजय कुमार बर्मन, लकीकांत मंडल, इरफान अंसारी, रवि किशन रवि, रंजीत महतो, इफ्तिखार आलम, सकील उजमा, भरत स्वर्णकार, उमेश मिश्रा, टीकाराम सोरेन, निखिल चंद्र मंडल, सपना पाइतंडी, सुनीता कुमारी, अनीता सोरेन आदि आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है