11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश पूजा को लेकर श्रीपुर में भक्ति व उत्साह का माहौल

गणेश पूजा महोत्सव को लेकर क्षेत्र में भक्ति व उत्साह का माहौल है. शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की गयी.

बिंदापाथर. गणेश पूजा महोत्सव को लेकर क्षेत्र में भक्ति व उत्साह का माहौल है. शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की गयी. बिंदापाथर थाना मुख्यालय के अलावा श्रीपुर युवा कमेटी की ओर से निर्मित पूजा पंडाल में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर गणेश महोत्सव मनाया गया. बिंदापाथर में पुरोहित हिमांशु चटर्जी एवं श्रीपुर में पुरोहित गंगाधर पांडेय, विनय पांडेय एवं शिवम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश व गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर शुद्धिकरण, पंचदेव का आवाह्न-पूजन किया. होम महाआरती कर पूजा संपन्न की. एक ओर जहां पूजा पंडालों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही थी. वहीं दूसरी ओर मंदिर में आस्था की बारिश हो रही थी. इस क्रम में गणपति बप्पा का दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही. साथ ही विघ्नहर्ता गणपति बप्पा मोरया की मंगल ध्वनी से इलाका भक्तिमय हो उठा. भक्तों ने बारी-बारी से गणेश भगवान का दर्शन कर धन, वंश, सुख, शांति, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य रहने के लिए कामना की. अंत में भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर संजय कुमार सिंह, विशाल सिंह, शिवम पांडेय, अनूप कुमार सिंह, प्रेम सिंह, देवाशीष कुमार, आशीष पांडेय, सचिन सिंह, सुजन सिंह, विनय पांडेय, बापन सिंह, प्रवीन सिंह, विद्याधर पांडेय, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनाथ सिंह, मानिक चंद्र सिंह, नितिन सिंह, भरत सिंह, निजेन भोक्ता, राहुल सिंह, मिथुन सिंह श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें