संवाददाता, जामताड़ा: मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. डॉ अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे का बयान न केवल सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि यह लोकतंत्र की बुनियाद को हिलाने वाला है. भाजपा अब न्यायपालिका को भी अपनी कठपुतली बनाना चाहती है. यह बेहद खतरनाक संकेत है. मंत्री ने राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से निशिकांत दुबे को तत्काल संसद सदस्य पद से बर्खास्त करने व उनपर कार्रवाई की मांग की. मौके पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, अजीत दुबे, विजय दुबे, नंदकिशोर सिंह, कराली चरण सरखेल, निशापति हांसदा, बीरबल अंसारी, हराधन भुंई सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

