जामताड़ा के अधिवक्ता से साइबर ठगी का प्रयास
साइबर ठग की जाल में फंसते-फंसते जामताड़ा के एक अधिवक्ता बच गये.
जामताड़ा कोर्ट. साइबर ठग की जाल में फंसते-फंसते जामताड़ा के एक अधिवक्ता बच गये. बताया जाता है कि शनिवार शाम को मोबाइल नंबर 7895180220 से अधिवक्ता विनोद मंडल को फोन आया. पूछा आप अधिवक्ता विनोद कुमार बोल रहे हैं. अपने मुवक्किल दिलीप के जामताड़ा मंडलकारा में गिर जाने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. पूछे जाने पर बताया कि वह जामताड़ा मंडलकारा का जेलर है. उसने कहा कि मेरा फोन नंबर उसके घर वालों को दे दीजिए. अधिवक्ता ने दिलीप के घर फोन कर बताया और जल्द आने को कहा तो दिलीप के परिजनों ने अधिवक्ता से 5000 रुपये देने को कहा. अधिवक्ता ने देने से मना कर दिया और मंडलकारा में आकर जेलर से बात करने को कहा. परंतु जब परिजन आये तो पता चला कि यह फेंक है. ठगी करने का प्रयास किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है