कुंडहित बस स्टैंड में कर वसूली के लिए हुई निलामी
बस स्टैंड में कर वसूली के लिए नीलामी मंगलवार को हुई. डीडीसी निरंजन कुमार की देखरेख में नीलामी की प्रक्रिया पूरी हुई.
कुंडहित. बस स्टैंड में कर वसूली के लिए नीलामी मंगलवार को हुई. डीडीसी निरंजन कुमार की देखरेख में नीलामी की प्रक्रिया पूरी हुई. नीलामी प्रक्रिया में कुल तीन लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें सबसे अधिक बोली लगाकर कुंडहित के देवाशीष पाल ने 11570 रुपये में बस स्टैंड में कर वसूली का कार्य हासिल कर लिया. इसके बाद डीडीसी ने कुंडहित बस स्टैंड के अलावा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े डाकबंगला भवन, पुराना प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा कुंडहित हटिया के शेडों का निरीक्षण किया. कहा कि बस स्टैंड के बाउंड्री का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही जीर्ण-शीर्ण डाकबंगला भवन की जांच कराई जायेगी. भवन की अगर मरम्मत हो सके, तो मरम्मत कराई जाएगी अन्यथा उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, अंचलाधिकारी अमित किस्कू, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, वंदना खां, पूर्व सदस्य भजहरि मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है