बिजली के खंभे से टकराया ऑटो, मुखिया समेत पांच घायल

रामपुर गांव के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक कर ऑटो को आगे बढ़ाने के क्रम में सड़क किनारे बिजली के खंभे से वह टकरा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:48 PM

विद्यासागर. रामपुर गांव के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक कर ऑटो को आगे बढ़ाने के क्रम में सड़क किनारे बिजली के खंभे से वह टकरा गया. इस कारण अलगचुआं पंचायत की मुखिया समेत पांच महिला घायल हो गयीं. ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से सभी घायल घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि जिसमें दो महिला की नाजुक स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को रामपुर के दारा राय अपने ऑटो संख्या जेएच 21के 0840 बरियारपुर से छह महिला, जिसमें अलगचुआं की मुखिया लुगुमुनी मरांडी समेत चांदमुनी मरांडी, सूरजमुनी मुर्मू, बसंती बास्की, बासमती सोरेन, सुंदरी बेसरा सभी अपने घर भगवानपुर जा रहे थ. इसी दौरान रामपुर हाइस्कूल के समीप ऑटो बिजली के पोल से टकरा गयी, जिससे बिजली का खंभा दो टुकड़े में बंट गया. ऑटो में सवार सभी महिलाएं बुरी तरह घायल हो गयीं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का झटका भी लगा. सूरजमुनी मुर्मू एवं बासमती बास्की गंभीर रूप से घायल हैं. थाना प्रभारी अभय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version