जामताड़ा, अधीक्षक उत्पाद सौरव तिवारी के नेतृत्व में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर गाेविंदपुर- साहिबगंज हाइवे के विभिन्न लाईन होटलों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान राम राज लाईन होटल, रामलखन लाईन होटल, महालक्ष्मी लाईन होटल एवं गणेश लाईन होटल में छापेमारी किया गया.इस दौरान तलाशी के क्रम में मंडल लाइन होटल से 08 केन बीयर बरामद किया गया एवं होटल संचालक को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा नारायणपुर के नयाडीह स्थित माड़ी/पंचवाई निर्माण अड्डे पर उत्पाद अधीक्षक ने टीम के साथ छापेमारी कर माड़ी भट्टा संचालक को गिरफ्तार किया तथा मौके पर से लगभग 200 किलोग्राम पंचवाई को नष्ट किया गया. बिंदापाथर थाना अंतर्गत जीवन लाईन होटल में छापेमारी किया. जहां कुछ भी बरामद हुआ. उत्पाद अधीक्षक सौरव तिवारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है. अवैध रूप से शराब आदि मादक पदार्थों की खरीद बिक्री आदि पर कड़ी नजर रखी रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
BREAKING NEWS
उत्पाद विभाग ने विभिन्न होटलों में किया छापेमारी, दो गिरफ्तार
अवैध रूप से शराब आदि मादक पदार्थों की खरीद बिक्री आदि पर कड़ी नजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement