खेलकूद में सफल विद्यार्थियों को दिया गया पुरस्कार
केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में बुधवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया.
मिहिजाम. केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में बुधवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई. विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने खेलकूद महोत्सव का उदघाटन किया. खेलकूद में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बालवाटिका के छात्रों के लिए जलेबी रेस आकर्षण बना, जिसे देखकर सभी लोग आनंदित हुए. इसके अलावा 100 मीटर दौड़, 80 मीटर दौड़, मेढक दौड़, गणित दौड़, तीन पैर की दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, रिले रेस का आयोजन किया गया. विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक मंगल मरांडी ने किया. आयोजन में सभी शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है