कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मलेरिया से बचाव के लिए चला जागरुकता अभियान
मलेरिया दिवस पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित
जामताड़ा. विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया. इस अवसर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने छात्राओं को बताया कि सर्वप्रथम 25 अप्रैल 2008 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया था. इसके बाद प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. स्कूल के माध्यम से मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है. स्वास्थ्य विभाग का लगातार यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मलेरिया के विषय में जागरूक करें, ताकि लोग मलेरिया से बचने के लिए अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, जिसके फलस्वरूप हमारे घरों में मच्छरों की संख्या कम हो सके. घर के बुजुर्गों एवं बच्चों को विशेष कर मच्छरों से बचाया जा सके. इसके लिए रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना अनिवार्य है. कहा यदि हमारे घर में या अगल-बगल किसी भी प्रकार से बुखार से पीड़ित व्यक्ति पाए जाते हैं तो हम तुरंत गांव की सहिया या एएनएम की मदद से उनका मलेरिया जांच करवाते हैं. यह जांच बिल्कुल ही नि:शुल्क है. लोग बुखार को गंभीर रूप से नहीं लेते हैं. प्रश्न मंच प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर अर्जित मंडल, स्कूल की वार्डन सहित अध्यापिकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है