जामताड़ा. यक्ष्मा उन्मूलन का लक्ष्य 2025 तक हांसिल किया जाना है. इसको लेकर बुधवार को एनएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जागरुकता अभियान चलाया गया. इसमें जिले के सभी बीटीटी ने भाग लिया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी ने कहा कि बीटीटी के माध्यम से टीबी बीमारी से बचाव को लेकर गांव-गांव में सहिया साथी लोगों को जागरूक करेंगी. टीबी बीमारी की मुफ्त जांच, इलाज तथा दवा सरकार की तरफ से मुफ्त में दी जायेगी. सहिया को जागरूक करने से जन-जन तक ये संदेश जायेगा कि टीबी के लक्षण पाए जाने पर आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं. मौके पर आशीष कुमार चौबे, तरुण कुमार नंदी, संजीत पाल, बीटीटी रमेश कुमार, साहिक बली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है