नारायणपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से नारायणपुर बाजार में शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. बाजार में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गयी. लोगों को खुद तंबाकू का उपयोग नहीं करने, जो तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं उनको तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया. कहा कि तंबाकू एवं इसके उत्पादों के सेवन से कई प्रकार की जानलेवा बीमारी होती है. मौके पर जिला औषधि निरीक्षक मूंजपरा धनश्याम कुमार सावजी भाइजी, उत्तम कुमार, पंकज वैद्य, अजय पोद्दार, गौतम वैद्य, संजीत मंडल, गुलाब मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है