12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में नशा मुक्ति को लेकर चला जागरुकता अभियान

नेहरू युवा केंद्र की ओर से नगर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया.

जामताड़ा. नेहरू युवा केंद्र की ओर से नगर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए बच्चों को शपथ दिलाई. मौके पर दर्जनों अभिभावकों ने भी नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दोहरायी. नशा मुक्ति जागरुकता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. उक्त प्रतियोगिता में आयशा रानी प्रथम, मौसमी दत्ता द्वितीय तथा श्रेयसी पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं नेहरू युवा केंद्र व विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया. नेहरू युवा केंद्र से उदय कुमार सिंह ने बताया कि नशा करने से व्यक्ति का धन और मान की हानि तो होती ही है. साथ ही उसका और परिवार के अन्य सदस्यों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है. उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने में युवा पीढ़ी से सहयोग की अपील की. मौके पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने छात्र छात्राओं से अपील की कि नशीली चीजों से दूर रहते हुए अपने घर से ही नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करें. अपने अभिभावकों तथा आस-पास के समाज के लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दें. निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने की सलाह दी. मौके पर समाजसेवी अशोक कुमार मंडल, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान, शिक्षक सुजीत शाहा, उत्पल मंडल, दिशारी मुखर्जी, रिया माझी वरुण कुमार, तन्मय कश्यप, तृषा दे, निवास कुमार, संजय कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें