जामताड़ा. उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से बुधवार को हरी झंडी दिखाकर टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त जागरूकता रथ को रवाना किया. डीडीसी ने बताया कि यह जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर आम लोगों को ऑडियो, वीडियो, विजुअल के माध्यम से सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. ताकि अधिक से अधिक लोग इस बारे में जागरूक होकर लाभ उठा सकें. वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, पोटो हो खेल विकास योजना, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, दीदी बाड़ी आदि योजना का लाभ लेने के लिए रथ लोगों को जागरूक करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है