डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए किया जागरूक
बाबूपुर उच्च विद्यालय में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया.
कुंडहित. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बाबूपुर उच्च विद्यालय में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ समीर गोराई एमपीडब्ल्यू सलीम खान, अशोक मंडल, निर्मल कुमार फौजदार, भीबीडी सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज, पिरामल हेल्थ के डीपीओ आबिद हुसैन प्रधानाध्यापक आशीष कुमार फौजदार उपस्थित थे. कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया जैसे गंभीर संक्रामक बीमारी से बचाव जागरुकता ही है. घर व आसपास को साफ-सुथरा रखें. खुले में जल का भंडारण नहीं होने दें. बच्चों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से जिला वीबीडी की ओर से क्विज का आयोजन किया गया. 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है