फतेहपुर. फतेहपुर में नशा मुक्ति अभियान के तहत ड्रग्स इंस्पेक्टर मुंजपरा घनश्याम कुमार सावजी भाई के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली गयी. इस जागरुकता रैली में दवा विक्रेता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित आम लोगों ने भाग लिया. फतेहपुर मोड़ से लेकर बस पड़ाव तक लोगों से नशा नहीं करने की अपील की गयी. नशा से शरीर में होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से कम को मादक पदार्थ की बिक्री करता है तो यह गैर कानूनी है. शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाई गयी है. अगर कोई इस क्षेत्र में मादक पदार्थों की खरीद बिक्री करता है तो वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय मेहारिया, कलीमुद्दीन अंसारी, संजय मंडल, गौरीशंकर टिवड़ेवाल, बबलू झा, निरोद रूज, विनोद मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है