सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गयी जागरुकता रैली
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को जागरुकता रैली निकाली गयी.
जामताड़ा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को जागरुकता रैली निकाली गयी. डीसी कुमुद सहाय ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में स्कूली बच्चों ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया. जागरुकता रैली साइबर थाना जामताड़ा से बस स्टैंड तक निकाली गयी. डीसी ने जिलावासियों से अपील की कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करें. अगर दोपहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट जरूर पहनें और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें. वाहन चलाते समय नशा न करें. सड़क हादसे लापरवाही से होते हैं. आप सभी लोग यह समझें कि जीवन अनमोल है, जागरुकता और सावधानी ही बचाव है. वहीं डीटीओ मनोज कुमार ने कहा कि जिले में महीने (01 से 31 जनवरी तक) सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी. मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह, तौसीफ जलीली, सतीश कुमार सिंह, माज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है