शिविर में कानूनी सहायता के लिए किया गया जागरूक
सालूका व तुलसीचक गांव में डालसा की ओर से कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.
कुंडहित. प्रखंड के सालूका व तुलसीचक गांव में डालसा की ओर से कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएलवी सीमा घोष ने सालूका एवं तुलसीचक गांव में उपस्थित ग्रामीणों को डालसा से मिलने वाली निशुल्क सहायता के साथ घरेलू हिंसा, बाल-विवाह, दहेज प्रथा की रोकथाम, आधार कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण-पत्र आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. ग्रामीणों से अपनी समस्याओं के निदान के लिए डीएलएसए की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है