देवलेश्वर मंदिर में तिलकोत्सव का किया आयोजन, शामिल हुए श्रद्धालु

देवलेश्वर मंदिर में तिलकोत्सव का किया आयोजन, शामिल हुए श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 7:38 PM

प्रतिनिधि नाला बसंत पंचमी के दिन प्रखंड के देवलेश्वर मंदिर में पारंपरिक तिलकोत्सव का आयोजन हुआ. मैथिल समाज की प्रथा अनुसार मखाना, आम्रमंजर और अबीर से देवलेश्वर महादेव को तिलक चढ़ाया गया. इस अवसर पर आचार्य श्यामल झा के निर्देशन में हाराधन झा, गौरव झा, लक्ष्मण ठाकुर, संजय झा, श्रवण झा सहित कई श्रद्धालु इस तिलोकोत्सव में शामिल हुए. युवा नेता सूरज झा भी उपस्थित रहे. शिवरात्रि पर शिव-पार्वती के विवाह समारोह में भव्य झांकियों के साथ बरात निकलती है और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह महोत्सव जामताड़ा में सबसे बड़ा माना जाता है, जहां ढेरों लोग भाग लेते हैं. देवलेश्वर मंदिर प्रबंधन तैयारी कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं को पूजा, रात्रि विश्राम, पेयजल, और स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version