कुंडहित. अंबा व सुद्राक्षीपुर सहित कई गांवों में गुरुवार को बाबा धर्मराज के मंदिरों में बुद्ध पूर्णिमा पर धर्मराज की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पूजा को लेकर अंबा, सुद्राक्षीपुर समेत आसपास के कई गांवों में भक्तिमय माहौल बना रहा. निकटस्थ जलाशय में दर्जनों भक्तों ने पवित्र स्नान किया. वैदिक रीति से कलश में पवित्र जल भरकर कतारबद्ध होकर धर्मराज मंदिर तक पहुंचे. दर्शन नमन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भक्तों के द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए. काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर हैरतअंगेज करतब का लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है