विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के बाबूडीह गांव में सावन की पहली सोमवारी को बाबा दुबे की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. पूजा को लेकर सभी भक्तगण सुबह से बाबा दुबे के दरबार लिए जुटे रहे. सभी भक्तों ने बारी-बारी से बाबा दुबे पर जलार्पण कर पूजा-अर्चना की. महिला भक्तों की सबसे ज्यादा संख्या दिखी. पूजा अर्चना के बाद खीर का महाप्रसाद बाबा दुबे को चढ़ाया गया. इसके बाद भक्तों के बीच वितरण किया गया. मंगलवार की सुबह बाबा दुबे मांडा में बकरे की बलि दी जायेगी. इस मौके पर दर्जनों पूजा समिति के सदस्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है