दूतकेवरा गांव में 15 को धूमधाम से मनाया जायेगा बाहापर्व
दूतकेवरा गांव के दिशोम जाहेरथान में 15 फरवरी (बांग्ला दो फाल्गुन) शनिवार को धूमधाम के साथ बाहापर्व मनाया जायेगा.
जामताड़ा. गोपालपुर पंचायत अंतर्गत दूतकेवरा गांव के दिशोम जाहेरथान में 15 फरवरी (बांग्ला दो फाल्गुन) शनिवार को धूमधाम के साथ बाहापर्व मनाया जायेगा. इसे लेकर नायकी बाबा बानेश्वर टुडू ने कमेटी के सदस्यों और भक्तों के साथ बैठक की. नायकी बाबा ने बाहापर्व मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा पांच दिवसीय नियम-निष्ठा में रहकर सभी भक्तों के साथ मिलकर सरना धर्म के अनुसार जाहेरथान में मारांग बुरू, जाहेर आयो, गोसांय एरा, लिटा़ गोड़ेत, मोड़ें कू-तुरूय कू सहित वहां विराजमान देवी-देवताओं को फल-फूल चढ़ा कर पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद बाहापर्व का गीत-नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. नायकी बाबा ने ग्रामीणों से शामिल होकर इस बाहापर्व को सफल बनाने का आग्रह किया है. साथ ही इस क्षेत्र में जो भी बाहापर्व के कलाकार हैं वह बाहापर्व का गीत-नृत्य प्रस्तुत कर सकते हैं. इस दौरान सरना धर्म कोड और मारांग बुरू को बचाने को लेकर भी चर्चा की जायेगी. कहा आदिवासी समाज के लोगों को एक सूत्र में संगठित होना होगा, तभी सरना धर्म कोड की मांग पूरा हो सकता है. मारांग बुरू को बचाया जा सकता है. बैठक में तारामुनी मरांडी, मुकुंद मुर्मू, पार्वती मुर्मू, सोबोनी मरांडी, बाबूजन टुडू, सूरजमुनी हेंब्रम, बसंती टुडू, लीलमुनी सोरेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है