बजरंग इलेवन ने विपिन इलेवन को 11 रन से हराया
प्रजापेटिया गांव स्थित खेल मैदान में दो दिवसीय फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बजरंग इलेवन व विपिन इलेवन टीम के बीच खेला गया.
बिंदापाथर. प्रजापेटिया जय मां काली युवा क्लब की ओर से प्रजापेटिया गांव स्थित खेल मैदान में दो दिवसीय फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बजरंग इलेवन व विपिन इलेवन टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बजरंग इलेवन के खिलाड़ियों ने निर्धारित आठ ओवर में 93 रन बनाया. जवाबी पारी में विपिन इलेवन की टीम मात्र 72 रन पर ही सिमट गयी. बजरंग इलेवन ने 11 रन से टूर्नामेंट जीत लिया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने विजेता टीम बजरंग इलेवन को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया, जबकि उपविजेता टीम विपिन इलेवन को बिंदापाथर पंचायत के मुखिया प्रवास कुमार हेंब्रम ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. बिंदापाथर के पंसस दुलाल सिंह ने टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज गणेश को और मैन ऑफ द मैच गुड्डू कुमार को दिया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के टूर्नामेंट से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी खेल कला प्रदर्शन का मौका मिलता है. प्रवास कुमार हेंब्रम ने कहा कि खेल से तन मन स्वस्थ रहता है. मौके पर आस्तिक भंडारी, ब्रजलाल चौधरी, अमर यादव, अमित सिंह, गोरांग सिंह, तापस सिंह, जयबीर सिंह, निर्माण सिंह, उमेश सिंह, अशोक यादव, देवाशीष सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है