जिले भर में मना बकरीद का पर्व, त्याग व समर्पण के प्रतीक स्वरूप दी गयी कुर्बानी

जिले भर में सोमवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व मनाया गया. त्याग व समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 7:27 PM

जामताड़ा. जिले भर में सोमवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व मनाया गया. त्याग व समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गयी. बकरीद की नमाज पढ़कर लोगों ने अमन शांति एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. जामताड़ा के न्यू टाउन स्थित ईदगाह, पाकडीह, सरखेलडीह ईदगाह, मियांडीह, बुधुडीह, नाड़ाडीह, बेवा, धनबाद, चिरूनबांध, शहरपुरा, मोहड़ा, पोसोई आदि ईदगाहों में बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. नमाज के बाद अमन शांति के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगी गयी और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी गयी. पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया. नये कपड़े पहनकर लोग विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में जमा होने लगे थे. पाकडीह व सरखेलडीह ईदगाह में नमाज के दौरान इमाम मौलाना अख्तर रजा ने कहा कि ईद उल अजहा बलिदान और संयम का दिन है. इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिलहिज्जा की दसवीं तारीख को यह पर्व मनाया जाता है. कहा कि कुर्बानी आत्मा को शुद्ध करने का एक उत्तम साधन है. कुर्बानी में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दिखावे के लिए न हो. वहीं सभी धर्मों के लोगों ने इस्लाम धर्मावलंबियों से गले मिलकर बधाई दी. घर-घर पकवान बने. एक दूसरे के घर जाकर लोगों ने पकवान भी बांटे. लोगों ने कहा कि ईद उल अजहा एकता का संदेश देता है. एकता से बड़ी कोई दौलत नहीं है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे. क्षेत्र के सभी ईदगाहों में बकरीद को लेकर नमाज के दौरान दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. सभी जगह शांतिपूर्ण रहा विधायक ने लोगों को दी बकरीद की बधाई विधायक डॉ इरफान अंसारी बकरीद के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मिलकर बकरीद की शुभकामनाएं दी. झारखंड में शांति एवं सद्भावना के लिए दुआएं मांगी. उन्होंने नारायणपुर में भी लोगों से मिलकर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version