12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी से बालू के अवैध खनन व ढुलाई पर लगायें रोक

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हुई.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. डीसी ने खनन से संबंधित समीक्षा में कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी समन्वय बनाकर लगातार छापेमारी करें. कहा कि एनजीटी के निर्देशानुसार 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी घाटों से बालू का अवैध खनन नहीं होना चाहिए. इसका अनुपालन सुनिश्चित करें. अवैध खनन व परिवहन पर रोक के लिए लगातार छापेमारी करें. अवैध शराब की बिक्री किसी भी हालत में नहीं होने देने का निर्देश दिया. वहीं, मनरेगा के तहत सभी गांवों में छह योजनाओं का संचालन सुनिश्चित करें. योजनाओं में अधिक से अधिक महिला श्रमिकों को रोजगार से जोड़ें. मनरेगा से संचालित जो भी योजनाएं अपूर्ण है, उसे शीघ्र पूर्ण करें. कहा कि मजदूरी भुगतान में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत दिये गये लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करें. जेएसएलपीएस की ओर से संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने एसएचजी बनाने के लिए दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास योजना के दिये गये टारगेट को अविलंब पूर्ण करने काे कहा. कहा कि जो भी योजनाएं पेंडिंग है, उसे समय पर पूर्ण करें. कार्यों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन (पूर्ण एवं प्रगति वाले) उपलब्ध कराएं. सभी पेंशनधारियों को स-समय पेंशन की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया. कृषि ऋण माफी योजना के दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करें. उन्होंने अधिक से अधिक योग्य किसानों को इसका लाभ देने के लिए निर्देश दिया. कहा कि किसानों को स-समय बीज का वितरण करें. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें