शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर लगायें रोक : डीसी
समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में हुई.
जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर डीसी ने तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. डीइओ व पुलिस पदाधिकारियों को नियमित रूप से शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण करने एवं संस्थानों के 100 गज की दूरी तक किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया. इसके लिए डीइओ को नियमित रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर उसे उचित दिशा निर्देश देने काे कहा. जिला अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में बिना लाइसेंस के कोई भी व्यापारी तंबाकू उत्पादों की बिक्री ना कर सके इसे सुनिश्चित करने को कहा. अवमानना करने वाले व्यापारी पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालयों में तंबाकू मुक्त संस्थान का साईनेज लगाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा अखबारों, सोशल मीडिया, बैनर पोस्टर, होर्डिंग्स सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए तंबाकू पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने का निदेश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, एसी पूनम कच्छप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, कोल्ड चैन मैनेजर अंतेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है