बनबेरिया की टीम ने खड़ीमाटी को एक गोल से हराया

तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खड़ीमाटी बनाम बनबेरिया के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:05 PM
an image

बिंदापाथर. एसटी स्टार एफसी क्लब कुसूमदहा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खड़ीमाटी बनाम बनबेरिया के बीच खेला गया. इसमें बनबेरिया की टीम एक गोल से जीत दर्ज की. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया. कहा कि खेल में हार-जीत का सिलसिला जारी ही रहता है, लेकिन हारने वाले खिलाड़ियों में निराशा की भावना नहीं होनी चाहिए. भविष्य में कड़ी मेहनत एवं प्रयास से सफलता हासिल की जा सकती है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, उन्हें सही जगह पर प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिलता है, जिससे उनकी प्रतिभाएं छुपी हुई रहती है. कोई भी खिलाड़ी खेल में अपना कॅरियर भी बना सकता है. कहा कि दीपिका कुमारी, महेंद्र सिंह धोनी, पीवी सिंधु, पीटी उषा आदि ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का सर गौरव से ऊंचा कर दिया. ये खिलाड़ी हमारे देश के गौरव हैं. हेमंत सरकार हमेशा खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति की भावना रखती है. उनके कॅरियर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर जनार्दन भंडारी, वासुदेव हांसदा, मुखिया लखीलाल मरांडी, परितोष यादव, लखीराम हांसदा, रवींद्र हांसदा, अनिल टुडू, वसंत हांसदा, नरोत्तम यादव, विकास हांसदा, जयनाथ टुडू, लखीश्वर हांसदा आदि खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version