Loading election data...

बिना मातृभाषा के हमारा जीवन अधूरा है : विद्रोह कुमार मित्रा

बिना मातृभाषा के हमारा जीवन अधूरा है : विद्रोह कुमार मित्रा

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:28 PM

जामताड़ा. कायस्थपाड़ा स्थित संत एंथोनी स्कूल परिसर में रविवार को झारखंड बंगाली समिति की ओर से महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड बंगाली समिति के केंद्रीय अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव तपन कुमार सेनशर्मा, उपाध्यक्ष विमल कृष्ण गुहा, हिमांशु शेखर गुहा, उपसचिव आशीष आचार्य, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के उपाध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी, बंगला पत्रिका शिल्पे अनन्या के संपादक डॉ दीपक कुमार सेन एवं डॉ पार्थो कुमार बोस शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके पश्चात कार्यक्रम में बंगाली समिति के सदस्यों ने बंगाली संस्कृति के उत्थान एवं बंगला भाषा के प्रचार प्रसार को लेकर सदस्यों ने अपने-अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष ने जामताड़ा जिला समिति को अनुमोदन प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष ने दुर्गा दास भंडारी को केंद्रीय समिति में शामिल करने का घोषणा किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार बंगला भाषा एवं संस्कृति विलुप्त होती जा रही है, इसे बचाए रखना बंगाली समिति के प्रत्येक सदस्य की नैतिक जिम्मेदारी है. कहा कि बिना संगठन के बंगाली समाज अपनी संस्कृति को बचा नहीं सकते. इसके लिए समाज को एकजुट होकर संगठित होना होगा. कहा आपलोगों को दुनिया का कोई भी भाषा में दक्षता हासिल हो, लेकिन अपने मातृभाषा में सर्वप्रथम दक्षता हासिल होना चाहिए. बिना मातृभाषा के हमारा जीवन अधूरा है. इसके अलावा बंगला संस्कृति के इतिहास पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए. इस अवसर पर जामताड़ा जिला बंगाली समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष दुर्गा दास भंडारी, उपाध्यक्ष मुक्ता मंडल, महासचिव चंचल कुमार राय, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, सह कोषाध्यक्ष दीप्ति विराजपाल, कार्यकारिणी सदस्य सपन कुमार माजी, कंचन गोपाल मंडल, चंचल दास, सपन कुमार राय, निखिल मंडल, दिलीप कुमार मंडल, अजय पात्रा, सुफल पंडित, चंडी चरण दे, विजन मंडल, देवाशीष मुखर्जी, विधान साधु, काजल राय चौधरी के अलावा अन्य सदस्यों की घोषणा करते हुए जिला कमेटी का गठन किया गया. कार्यक्रम का संचालन दुर्गादास भंडारी ने किया. मौके पर कई सदस्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version