9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर बच्चों के बीच बांटी खेल सामग्री

बैंक ऑफ बड़ौदा अपना 117 वां स्थापना दिवस मना रहा है. डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया.

मिहिजाम. बैंक ऑफ बड़ौदा अपना 117 वां स्थापना दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में मिहिजाम शाखा की ओर से शनिवार को कानगोई स्थित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. शाखा प्रबंधक अभिषेक भारत, ज्वाइंट मैनेजर अभिषेक कुमार रॉय, एकाउंटेंट प्रमोद कुमार ने विद्यालय के बच्चों के लिए बल्ला, गेंद, फुटबॉल, कैरमबोर्ड, लंबी कूद- ऊंची कूद आदि में प्रयुक्त सामग्रियों का वितरण किया. प्राचार्या चंदा मिश्रा और उपप्राचार्या सीमा राऊत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा और कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने बैंक कर्मियों को विद्यालय के संस्थापक डॉ नागेंद्र सिन्हा के द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की. शाखा प्रबंधक अभिषेक भारत ने बच्चों को शिक्षा के साथ अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विद्या सागर ने किया. विद्यालय के प्रांगण में साल, अमरूद, नींबू, आम आदि के पांच पौधे लगाये गये. मौके पर अध्यापिका बबीता कुमारी, नीतू ठाकुर, निकिता वर्मा, बबीता कुमारी, अनिता कुमारी, सीमा कुमारी, निशा मिश्रा, अंकिता बर्मन आदि मौजूद थीं. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें