किसानों को बैंक अनावश्यक नहीं करे परेशान, समय पर दे केसीसी ऋण : डीसी

डीसी ने समाहरणालय सभागार में की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:27 PM

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समिति (स्केल ऑफ फाइनेंस) की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न फसलों, सब्जी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन को लेकर स्केल ऑफ फाइनेंस से संबंधित दर निर्धारण के प्रस्ताव पर विमर्श किया गया. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित मजदूरी दर में वृद्धि के फलस्वरूप स्केल ऑफ फाइनेंस के सभी फसलों में अल्प मूल्य वृद्धि करते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसपर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की. वहीं डीसी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि किसानों को अनावश्यक रूप से बैंक शाखा परेशान न करें एवं केसीसी ऋण दें. कहा कि कृषि मौसम आधारित होता है, समय निकल जाने के बाद पूंजी उपलब्ध कराने पर भी उसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी. इसके अलावा बैठक में पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग के द्वारा गाय, बकरी, मुर्गी एवं बत्तख पालन तथा मत्स्य विभाग, जामताड़ा द मिश्रित मत्स्य पालन, मत्स्य बीज उत्पादन एवं जलाशय में केंज द्वारा मत्स्य पालन के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर आइटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार सहित बैंक प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version