बराबनी विधायक ने दुर्गा पूजा पंडाल का किया उदघाटन
रेलनगरी चित्तरंजन में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कई बड़े एवं छोटे दुर्गापूजा पंडालों का फीता काटकर उदघाटन किया.
मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कई बड़े एवं छोटे दुर्गापूजा पंडालों का फीता काटकर उदघाटन किया. महाषष्ठी की शाम बाराबनी विधायक ने चित्तरंजन के हॉस्पिटल कॉलोनी, एरिया-6 और एरिया-5, सिमजूरी समेत चित्तरंजन के 12 दुर्गापूजा पंडालों का उदघाटन किया. शंख ध्वनि के साथ पुष्प वर्षा हुई. विधायक ने श्री श्री पूजा कमेटी हॉस्पिटल कॉलोनी के सभी सदस्यों की सराहना की. कहा कि पूजा पंडाल में मां दुर्गा के सभी रूपों को जगह मिली है. पंडाल में स्वच्छता, व्यवस्था को देखकर वे प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत सुंदर- पंडालों का निर्माण किया गया है. हॉस्पिटल कॉलोनी का पूजा पंडाल आकर्षक है. मां दुर्गा के दर्शन के लिए बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है. यह हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि चित्तरंजन क्षेत्र के दुर्गापूजा मंडप को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे है. महिला, युवती और बाल कलाकारों ने भक्ति संगीत वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर हास्पिटल कॉलोनी के स्ट्रीट मेंबर परमात्मानंद वर्मा, पूजा कमेटी के सचिव प्रभाकर कुमार, संरक्षक अशोक चक्रवर्ती, अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, उपाध्यक्ष नीरज कुमार पंकज, सहसचिव एलआर टुडू, अनिल रजक व सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सह कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह व एनपी मौर्य, पूजा सचिव सुभाष कुमार व खोखन दास, बनानी बनर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है