विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया मदनकट्टा गांव में स्थित मोबाइल टावर से लाखों रुपये की बैटरी चोरी हो गयी. टावर के टेक्नीशियन रतन कुमार राय को टावर से बैटरी चोरी की जानकारी मिलने पर उसने कंपनी के सुशील कुमार सिंह को फोन पर बताया. दोनों व्यक्ति साइट पर पहुंचकर देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. वहीं अंदर जाकर देखा तो बदमाशों ने बैटरी चोरी कर ली है. बताया कि जिस बैटरी की चोरी की गयी है उसकी लागत 1,90,000 रुपये है. चोरी आठ दिसंबर की रात्रि हुई है. मामले में रतन कुमार राय के आवेदन पर करमाटांड़ थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी. पुलिस करमाटांड़ कांड संख्या 144/2024 दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है