भाजपा के टिकट को लेकर सड़क पर उतरे बाटुल के समर्थक
नाला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल के समर्थक सड़क पर उतरे.
जामताड़ा. नाला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल के समर्थक सड़क पर उतरे. विधानसभा चुनाव में सत्यानंद झा को ही भाजपा से टिकट देने की मांग का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सत्यानंद झा के समर्थकों ने सत्यानंद झा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. हालांकि कार्यकर्ताओं ने किसी का नाम लिए बगैर कह रहे हैं कि सूत्रों से पता चला है कि जिसने दो-दो बार नाला से भाजपा को हराने का काम किया है. पार्टी उसे प्रत्याशी बना रही है. वैसे लोगों को नाला विधानसभा में 99 प्रतिशत कार्यकर्ता अपरिचित हैं. समर्थकों का कहना है कि अगर नाला विधानसभा क्षेत्र से वैसे लोगों को भाजपा उम्मीदवार बनाता है तो कुंडहित मंडल एवं नाला विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ता सामूहिक रूप से भाजपा की सदस्यता छोड़ देंगे. सत्यानंद झा बाटुल के समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नाला विधानसभा से संभावित उम्मीदवार ने पिछले दो विधानसभा चुनाव में नाला में भाजपा की हार का कारण है और संभावित उम्मीदवार पर दल बदलू होने का आरोप लगाया. सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर इस व्यक्ति विशेष को भाजपा उम्मीदवार बनाती है तो यह व्यक्ति कभी भी पार्टी के साथ विश्वास घात कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है