बीडीओ ने 133 अबुआ आवास निर्माण की दी स्वीकृति

बीडीओ ने प्रखंड अंतर्गत संचालित मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आयोग की योजना, पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:35 PM

कुंडहित. प्रखंड सभागार में विकास योजना को लेकर बीडीओ जमाले राजा ने बैठक की. बीडीओ ने प्रखंड अंतर्गत संचालित मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आयोग की योजना, पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की. बताया कि अबुआ आवास के तहत प्राप्त 1959 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 1826 लाभुकों के आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. वहीं वर्ष 2023-24 के लंबित 22 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बीडीओ ने 30 दिसंबर तक अबुआ आवास के तहत शेष 133 आवासों के निर्माण की स्वीकृति देकर लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया. मनरेगा की समीक्षा के क्रम में पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा मजदूरों के आधार सीडिंग का लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. कहा योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version