बीडीओ-सीओ ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया शुभारंभ
प्रखंड परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-01 में बीडीओ जमाले राजा व सीओ अमित किस्कू ने स्वयं फाइलेरिया की दवा खा कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कुंडहित. प्रखंड परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-01 में बीडीओ जमाले राजा व सीओ अमित किस्कू ने स्वयं फाइलेरिया की दवा खा कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित कर्मियों, बच्चों व ग्रामीणों को भी दवा खिलायी. बताया कि यह अभियान 10 से 25 अगस्त तक चलेगा. बीडीओ कहा प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया रोग जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही दवा का सेवन करना है. प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे में जागरूक करेंगे और अपने सामने दी दवा खिलाएंगे. किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं किया जायेगा. कहा कि लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए डीईसी, इवरमेक्टिन और एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी. मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ समीर गोराई, एमपीडब्ल्यू सलीम खान, निर्मल फौजदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है