नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव ने मंगलवार को मवि नारायणपुर मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान उन्होंने बूथ की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मतदाताओं से बातचीत भी की. कहा कि लोकतांत्रिक देश में मतदान आवश्यक है. सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें. इससे लोकतंत्र की मजबूती बनी रहती है. उक्त मतदान केंद्र में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक सप्ताह के भीतर शौचालय निर्माण करवाने का निर्देश दिया. मौके पर जेइ कुंदन कुमार, सुमन पंडित, प्रखंड समन्वयक लाल मोहम्मद, पंचायत सचिव पूजा मांझी, मुखिया मुन्नी मरांडी, पंचायत समिति सदस्य पवन पोद्दार, एसएमसी अध्यक्ष रतन पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है