नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव ने बंदरचुंवा और टोपाटांड़ पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. पहाड़िया समुदाय के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माण हो रहे आवास का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों से सीधे तौर पर बातचीत कर आवास निर्माण में आ रही परेशानी को जाना. बीडीओ ने लाभुकों से कहा कि केंद्र सरकार आपके समुदाय के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है, जिनमें आवास निर्माण शामिल है. आपको लाभुक बनते ही बैंक खाते में पैसा हस्तांतरित कर दिया गया है, आप जैसे-जैसे कार्य करते रहेंगे, किस्तों में आपके बैंक खाते में राशि हस्तांतरित होती रहेगी. आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण करें, ताकि इसका लाभ आपको मिल सके. किसी प्रकार की असुविधा होने पर सीधे तार पर मुझसे मिले समस्या का निदान तुरंत किया जायेगा. आवास निर्माण के लिए सरकार 1,30,000 रुपए दे रही है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हबीब अंसारी, टोपाटांड़ मुखिया सखिता हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है