बीडीओ ने बैठक से नदारत रोजगार सेवक व पंचायत सचिव से किया शोकॉज
बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को विभागीय बैठक हुई.
नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के लिए रांची में होने वाले कार्यक्रम सरकार ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. सभी रोजगार सेवक यह बात सुनिश्चित कर लें कि जो भी पुरानी योजनाएं हैं वह क्लोज हो तभी नयी योजनाएं चालू होगी. वहीं बैठक में अनुपस्थित रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर से पहले 15000 पुरानी योजनाएं क्लोज करें. पुरानी पेंशन और मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन हो रहा है. पंचायत सचिव इस कार्य के लिए वार्ड सदस्य का सहयोग लें. योग्य व्यक्ति को ही इसका लाभ मिले. इस बात का पूर्ण रूप से ध्यान रखें. अगर अयोग्य व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिलता है तो ऐसे में पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई होगी. मनरेगा में काम कर रहे रोजगार सेवक सात प्रकार का रजिस्टर दुरुस्त रखें. योजना आफ्टर का जिओ टैग करें, पोटो हो खेल मैदान को पूर्ण करें, मैदान के चारों ओर पौधारोपण करना है. मजदूरों को 100 दिनों का काम मिले इसको लेकर योजना बनाएं. मौके पर जेइ जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, कैलाश कुमार, अमित कुमार, रवि उरांव, रोजगार सेवक राधेश्याम पंडित, फहीमुद्दीन अंसारी, इदरीश अंसारी, समीर कुमार, शैलेश कुमार, गुड्डू कुमार, पंचायत सचिव पम्पा मांझी, दिलीप मंडल, अनिकेत कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है