नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इल्डर्स क्लब में गुरुवार को बीडीओ मुरली यादव ने पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और पेड़ पौधों के अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है. अभी भी वक्त है अगर मनुष्य जागरूक नहीं हुआ तो आने वाले समय में नुकसान होगा. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 600 एकड़ भूमि में फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिस पर काम हो रहा है. प्रखंडवासी अधिक से अधिक पौधरोपण करें और उसकी नियमित रूप से देखभाल करें. कहा कि कई लोग पेड़ के पत्ते एवं टहनियों को तोड़ देते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए. हमें पेड़ पौधों को संरक्षित करना चाहिए. मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, जेइ कुंदन कुमार, जितेंद्र टुडू, तापस लायक, भागवत मंडल, अनिल चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है