नारायणपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ मुरली प्रसाद यादव की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा हुई. बीडीओ ने कहा कि एक जून को दुमका लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए. कई दिनों से इसको लेकर कार्य चल रहा है. कहा कि लटैया समेत छह बूथों में कुछ कमी है. इसे समय रहते दुरुस्त कर लें. कंट्रोल रूम भी चुस्त दुरुस्त हो यह सुनिश्चित करें. मतदान केंद्र में कम से कम पांच टेबल और 30 कुर्सी होनी चाहिए. बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखना है. गर्मी बहुत है वॉलिंटियर्स की मदद से बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को पानी पिलाना है. सेक्टर मजिस्ट्रेट पुनः एक बार मतदान केंद्रों का अवलोकन करें. मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, ऐइ कुमार अनुराग, जेइ सुमन पंडित, कुंदन कुमार, जीतेंद्र टुडू, अमित कुमार, महिला पर्यवेक्षका नियोती दास, उमा कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है