12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

बीडीओ जमाले राजा ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, बिजली, कल्याण आदि विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

कुंडहित. प्रखंड समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड सभागार में हुई. बीडीओ जमाले राजा ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, बिजली, कल्याण आदि विकास योजनाओं की समीक्षा की. बताया गया कि प्रखंड में आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से नवनिर्मित स्वास्थ्य उप केंद्रों में बिजली उपलब्ध नहीं हो पाई है. इसके लिए बिजली विभाग से आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग की ओर से साइकिलों का वितरण किया जा चुका है. सभी बच्चों में नियमित छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है. पेयजल स्वच्छता विभाग के कर्मियों को अबुआ आवासों में शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि विभागीय आवंटन के आलोक में बिरसा आवास का निर्माण प्रगति पर है. विक्रमपुर और बाबूपुर लैंप्स में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर सीओ सीताराम महतो, एमओआइसी डॉ उपलेन मरांडी, बीइइओ मिलन कुमार घोष, एमओ संजय कुमार, बीडब्ल्यूओ रंजीत मरांडी, बीपीआरओ परमेश्वर रजक, सहायक अभियंता निखिल चंद्र साहा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें